दोस्ती हमारे जीवन का एक ऐसा रिश्ता है जो सभी रिश्तो से अलग है क्योंकि जब हम पैदा होते है तो हमे सारे रिश्ते पहले से बने हुए मिलते है जिसमे हम चुनाव नही कर सकते लेकिन दोस्ती का रिश्ता हम अपनी मर्जी से बनाते हैं और अपना दोस्त हम खुद चुनते है। दोस्तो के बिना जिंदगी खाली-खाली सी लगती है ये हमारे दोस्त ही तो है जिंदगी में रंग भरते हैं और इसे रंगीन बनाते हैं। वह दोस्त ही है जिसे हम अपनी सारी बातें बिना किसी झिझक के बता सकते हैं और जिससे बात करके हम सुकुन मिलता है। जब कोई रिश्ता साथ नही देता तब दोस्त ही होता है जो सबसे आगे खडा होता है। तो इसी दोस्ती के नाम हम लाये है कुछ ऐसे दोस्ती Quotes, Heart Touching Friendship Quotes in Hindi जिसे पढ़ कर आप अपनी दोस्ती को याद करें एवं अपने जिगरी दोस्तों के साथ शेयर करें।
Heart Touching Friendship Quotes in Hindi
Kya aap apne mitro ko bhejna chahte hain wo quotes jo unke bhi dil ko chhu jaye? To Niche ham pesh karte hain ese heart touching friendship quotes hindi mein jo ki aapke dosto ka dil jit lenge.
- चाँद की रौशनी को कभी छुपाया नहीं जाता, और तुम जैसे कमीने दोस्तों को कभी भुलाया नहीं जाता।
- मुस्कुराना तो तकदीर में लिखवा कर आये थे, खिलखिलाना आप जैसे अपनों न तोहफे में दे दिया।
- जो हमारी दोस्ती से करे नफरत, उसकी जिंदगी में कभी नहीं होएगी बरकत।
- माना ना मेरे पास गाड़ी हैं ना पैसा पर एक यार हैं जो हैं हीरे जैसा।
- प्यार से कहो तो आसमान मांग लो,रूठ कर कहो तो मुस्कान मांग लो,तमन्ना यही है कि दोस्ती मत तोड़ना,फिर चाहें हँसकर हमारी जान मांग लो।
- दुख सुख के हर पल में साथ हुआ करते हैंदोस्त तो मिला करते हैं तकदीर वाले को,मिले ऐसी तकदीर हर बार हमें दुआ करते हैं।
- फलदार वृक्ष और गुणवान व्यक्ति ही झुकते हैं पर सुखी लकड़ी और मूर्ख व्यक्ति कभी नहीं झुकते
मित्र सुख में हैं तो आमंत्रण बिना मत जाइए,और मित्र दुःखी हैं तो आमंत्रण का इंतेज़ार मत कीजिए।
- सच्ची दोस्ती कभी बाजारों में नहीं मिलती, ये तो वो जननत जो किसी रहीस आदमी को भी नहीं मिलती
- दोस्ती सकल और पैसा देख कर नहीं की जाती बस देखा जाता हैं तो इंसान का स्वाभाव।
- दोस्ती ऐसा दरिया है साहब जो जितना डूबेगा यहाँ वो उतना तैरेगा यहाँ।
- ऊपर वाले से बस अब गुज़ारिश है इतनी की मेरे दोस्त और मुझे ज़िन्दगी साथ दी है तो मौत भी साथ देना।
- सादगी अगर हो लफ्जो में तो यकीन मानो प्यार बेपनाह और दोस्त बेमिसा मिल ही जाते हैं।
- मेरी चीख का मतलब तो ज़माना भी समझ लेता है पर मेरी खामोशियों को बस मेरा यार समझता है।
- सुन लेता हु कुछ कड़वी अपनी दोस्तों की जुबां से क्यूंकि किसी और की जुबां से वो सुनते नहीं मेरे बारे में।
- काफी लोगों से जान पहचान है मेरी पर दोस्तों से तो ज़िन्दगी है मेरी।
- खुशनसीबी कहाँ मैने तो बस दुआ में दोस्तों का साथ माँगा है।
- उड़ जाएंगे तस्वीर से रंगों की तरह हम, वक्त कि टहनी पर है परिंदों की तरह हम….!
- जरुरी नहीं हर रिश्ते को मोहब्बत का नाम दिया जाए कुछ रिश्तो के जज्बात मोहब्बत से भी बढ़कर होते हैं..!
- जिंदगी के इस सफर में हम गरीब क्या हुए, वो दोस्त भी हमारा साथ छोड़ गए जो कभी हमारे करीब हुए, जिंदगी भर साथ रहने की जो कसम खाते थे, आज वो हमें बीच राह में छोड़ के अनक़रीब हुए।
- खुदा ने कहा दोस्ती ना कर दोस्तों की भीड़ में तू खो जाएगा,मैंने कहाकभी जमीन पर आकर मेरे दोस्तों से तो मिल,तू भी ऊपर जाना भूल जाएगा।
दोस्त दवा से भी ज्यादा अच्छे होते हैं,क्योंकि अच्छी दोस्ती की कोई Expiry Date नहीं होती।
- यारा तेरी यारी को मेने तो खुदा माना, याद करेगी दुनिया तेरा मेरा अफसाना..!!
- कहते है होसलो से उड़ान होती है,सच्ची दोस्ती से ही पहचान होती है,ज़िन्दगी में सब कुछ मिल जाता है,जब हमारी दोस्ती में जान होती है।
- शुरुआत में दोस्त आपके बहुत बनेंगे लेकिन जैसे जैसे आप बड़े होते जायेंगे वैसे वैसे दोस्त कम होते जायेंगे
- वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त,, मजा तो तब है जब वक्त बदल जाये पर यार ना बदले..!!
- जिंदगी में कुछ ना पा सके तो क्या गम हैं तुम्हारे जैसा दोस्त,पाया हैं ये क्या कम है छोटी सी जगह पाई हैं, जो दिल में तेरे क्या वो किसी ताजमहल से कम हैं..!!
- जनबी थे आप हमारे लिए,यू दोस्त बनकर मिलना अच्छा लगा,बेसक सागर से गहरी है आपकी दोस्ती,तैरना तो आता था पर डूबना अच्छा लगा।
- एक रात रब ने मेरे दिल से पूछा,तू दोस्ती में इतना क्यों खोया है,तब दिल बोला दोस्तो ने ही दी है सारी खुशियां,वरना प्यार करके तो दिल हमेशा रोया हैं।
- दोस्ती शायद जिंदगी होती हैजो हर दिल में बसी होती हैवैसे तो जी लेते हैं सभी अकेलेमगर फिर भी जरुरत इसकी हर किसी को होती है…
- एक हल्के से इशारे की जरुरत होगीदिल की कश्ती को किनारे की जरुरत होगीहम हर मोड़ पर मिलेंगे आप को जहां आप को सहारे की जरुरत होगी
- दोस्ती नहीं हैं किसी दौलत की मोहताज, कृष्ण के अलावा कौनसी दौलत थी सुदामा के पास|
- जुबान पे उल्फत के फसाने नहीं आते, जो बीत गए फिर से वो ज़माने नहीं आते, दोस्त ही होते हैं दोस्तों के हमदर्द, कोई फ़रिश्ते यहाँ साथ निभाने के लिए नहीं आते|
- एक ताबीज़.. तेरी-मेरी दोस्ती को भी चाहिए.. थोड़ी सी दिखी नहीं कि नज़र लगने लगती हैं।
- दोस्ती ऐसी होनी चाहिए कि अगर कभीअकेले निकल जाओ तो लोगों के मन में सवाल आये कि इसका साथी कहां गया।
- न जाने सालों बाद कैसा समां होगा, हम सब दोस्तों में से कौन कहा होगा, फिर अगर मिलना होगा तो मिलेंगे ख्वाबों मे, जैसे सूखे गुलाब मिलते है किताबों मे.
- इश्क़ और दोस्ती मेरी ज़िन्दगी के दो जहाँ है, इश्क़ मेरा रूह तो दोस्ती मेरा ईमान है, इश्क़ पे कर दूँ फ़िदा अपनी सारी ज़िन्दगी,मगर दोस्ती पे तो मेरा इश्क़ भी कुर्बान है
- तेरी दोस्ती का क़र्ज़ मुझपर बहुत है, इसलिए खुदा भी मुझे बहुत खुशनसीब मानता है.
- सुनो दोस्तों दोस्ती तो एक विशाल वृच्छ की तरह है, जो एक प्रकार से छाया देती है.
- हर लम्हो को जीना सीखो क्योकि बीत कर तो, यादे आती है वक्त नहीं.
- गम को बेचकर खुशी खरीद लेंगे ख्याबो को बेचकर जिन्दगी, खरीद लेगे होगी इम्तहान तो देखेगी दुनिया खुद को बेचकर आपकी दोस्ती खरीद लेगे..!!
और पढ़िए : [2022] Bitter Truth Of Life Quotes In Hindi
- दोस्त समझते हो तो दोस्ती निभाते रहना, हमे भी याद करना खुद भी याद आते रहना..!!
- जो तू साथ ना हो हमें यादें बहुत सताती है, तेरी यारी का हर लम्हा इस दिल को बेइंतहा भाती है..!!
- हमारी और आपकी दोस्ती इतनी गहरी हो, कि नौकरी करो आप सैलरी हमारी हो..!!
- ज़िन्दगी में बहुत सारे दोस्त बनान कोई ख़ास बात नही है, लेकिन एक ही दोस्त के साथ ज़िन्दगी भर दोस्ती निभाना यह खास बात है।
- एक अच्छा दोस्त अगर 100 बार रूठे तो उसे 100 बार मनाओ।क्योंकि कीमती मोतीयों की मालाजितनी बार भी टूटे उसे पिरोना ही पड़ता हैं।
- हमारे इतिहास में लिखा है कि दोस्ती बड़ी नहीं होती। बल्कि उसे निभाने वाले बड़े होते हैं।
- कभी उसको नजर अंदाज ना करो, जो तुम्हारी बहुत परवाह करता हो। वरना किसी दिन तुम्हे एहसास होगा कि पत्थर जमा करते-करते तुमने हीरा गवा दिया।
- यह जिंदगी लम्बी हैं यार बनाते रहो, प्यार मिले न मिले पर हाथ दोस्ती का हाथ सबसे मिलाते रहो।
- हर कोई मेरा दोस्त नहीं, पर मेरे हीरे जैसा दोस्त और किसे के पास नहीं।
- भगवान् जिन्हें खून के रिश्तों में बांधना भूल जाता हैं, उन्हें सच्चे दोस्त बनाकर अपनी गलती सुधारता हैं॥”
- रिश्तेदारों से सगे तो अपने दोस्त ही होते हैं क्यूंकि न ये कभी ताने देते और ना कभी मुसीबातों में साथ छोड़ते।
- दोस्ती इश्क़ से ज्यादा अच्छी होती हैं क्यूंकि इसमें दिल टूटने के आसार नहीं होते।
- तुम मुझसे दोस्ती का मोल ना पूछना कभी तुम्हें किसने कहा की पेड़ छाँव बेचते हैं कभी।
- कौन कहता है, कि दोस्ती बराबरी में होती है, सच तो ये है, दोस्ती में सब बराबर होते है।
सच्चा दोस्त वो होता है जो तब भी हमारा साथ देता है, जब सब साथ छोड देते है..!!
- दोस्त ना हो तो साली जिंदगी बेजान लगती है, अगर दोस्त कमीनी हो तो जन्नत भी शमशान लगती है..!!
- जरा सा कोई समझा दो नाउसे मेरे पास कोई बुला दो ना, नाराज नहीं होता वह अब मुझसेमेरा दोस्त मुझे लौटा दो ना
- दोस्ती अच्छी हो तो रंग़ लाती है, दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती है, दोस्ती नादान हो तो टूट जाती है, पर अगर दोस्ती अपने जैसी हो तो इतिहास बनाती है॥”
Emotional friendship quotes in Hindi
- मंज़िलों को तुम अपनी जरुर पाना, रास्ते की परेशानियों से टूट न जाना, जब भी जरुरत हो ज़िन्दगी में किसी अपने की हम आप के अपने हैं ये भूल न जाना..!!
- कोशिश करो कोई आपसे ना रूठे, जिंदगी में अपनों का साथ ना छूटे, दोस्ती कोई भी हो उसे ऐसा निभाओ, कि उस दोस्ती की डोर जिंदगी भर ना टूटे।
- दोस्त एक ऐसा चोर होता है जो, जिन्दगी से दर्द, दिल से मायूसी, चेहरे से परेशानी, आँखों से आँसू, और बस चले तो हाथो की लकीरों से मौत तक चुरा ले।
- मुझे किस तरफ जाना है कोई खबर नहीं ए-दोस्तों मेरे रास्ते खो गए, मेरी मोहोब्बत की तरह…….!!!
- सच्चे दोस्त गंभीर परिस्थितियों में अपना होने का अहसास दिलाते है, खुशी में नहीं।
- चार पैसों को पाने के चक्कर में मेरे दोस्त और दोस्ती कहीं खो कर रह गई।
- जब से स्कूल ख़त्म हो गए तब से जन्मदिन मनाने का मन नहीं करता।
- लाख बुरा कहते हो मेरे दोस्त मुझे, पर मेरे दोस्त मेरे बारे में बुरा नहीं सुन सकते।
- दिल टूट जाता है जब दोस्ती टूट जाती है।
- ज़िन्दगी की खुशियां अगर दौलत है तो ये दौलत मिलती दोस्तों की बदौलत है।
- दोस्ती जान से प्यारी हो, सीने मे हर पल याद तुम्हारी हो,दोस्ती ऎसी हमारी हो की, खुदा जान तुम्हारी मांगे, और मौत हमारी हो॥”
- चार दोस्त जो दिन में चार दफा मिला करते थे अब ज़िम्मेदारियों के चलते चार साल में एक बार भी नहीं मिलते।
ज़िन्दगी दुश्मन बन जाती है अगर आपके पास सच्चे दोस्त ना हो।
- सच्ची दोस्ती वही वही है जो वक़्त-वक़्त पर जतानी ना पड़े, और वो आपकी परेशानियां खुद ही जान ले हर बार आपको बतानी ना पड़े।
- जिनके पास सब कुछ है पर सच्चा दोस्त नहीं है असल में उनके पास कुछ भी नहीं है।
- दोस्ती के पास हर परेशानी का जवाब होता है पर सच दोस्ती का कोई जवाब नहीं होता।
- मेरे शब्दों को इतने ध्यान से मत पढ़ा करो दोस्तों, कुछ याद रह गया तो मुझे भूल नहीं पाओगे।
- संग रहते-रहते यूँ ही वक़्त निकल जायेगा, तन्हाइयों में होने के बाद कौन कब याद आयेगा। जी लो इस पल को जब हम-तुम साथ हैं यारों कल का क्या पता वक़्त कहाँ ले कर के जायेगा।
- लोग कहते हैं ज़मीं पर किसी को खुदा नहीं मिलता, शायद उन लोगों को दोस्त तुम-सा नहीं मिलता।
- कौन कहता है की मुझ में कोई कमाल रखा है मुझे तो बस कुछ दोस्तो ने संभाल रक्खा है।
दोस्ती दिल से होती है जनाब पैसों से तो सिर्फ सौदा होता है।
- दोस्ती अच्छी हो तो रंग़ लाती हैदोस्ती गहरी हो तो सबको भाती हैदोस्ती नादान हो तो टूट जाती हैपर अगर दोस्ती अपने जैसी हो तो इतिहास बनाती है
- हर किसी कै किसमत मै ऐसा लिखा नही हौता,हर मंजिल मै तैरै जैसा दौस्त का पाता नही मिलता,मैरी तकादीर हौगी कुछ खास..वरना तैरै जैसा यार मुझै कहा मिलता
- छोटे से दिल में गम बहुत है,जिन्दगी में मिले जख्म बहुत हैं,मार ही डालती कब की ये दुनियाँ हमें,कम्बखत दोस्तों की दुआओं में दम बहुत है.
- किस हद तक जाना है ये कौन जानता है,किस मंजिल को पाना है ये कौन जानता है,दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो,किस रोज़ बिछड जाना है ये कौन जानता है.!
- शायद फिर वो तक़दीर मिल जाये जीवन के वो हसीं पल मिल जायेचल फिर से बैठें वो क्लास कि लास्टबैंच पे शायद फिर से वो पुराने दोस्त मिल जाएँ ।
- दूरियों से फर्क पड़ता नहीं,बात तो दिलों कि नज़दीकियों से होती है,दोस्ती तो कुछ आप जैसो से है,वरना मुलाकात तो जाने कितनों से होती है.
- कितने खिलाफ खड़े है इंसान भूल जाता है, जब उसके साथ उसके साथ खड़े हों।
- समय का पता नहीं चलता दोस्तों के साथ पर सच्चे दोस्तों का पता चल जाता है दोस्तों के साथ।
- अच्छे दोस्त बस अच्छे वक़्त में तुम्हारे साथ बैठते है पर सबसे अच्छे दोस्त बुरे वक़्त में भी तुम्हारे साथ खड़े रहते हैं।
- सच्चे दोस्त वही होते है जो तुम्हे तो कुछ भी कह देते हैं पर तुम्हारे बारे में कुछ सुन नहीं पाते हैं।
- पहले जो दोस्त मिलकर हर ख़ुशी मनाते थे, अब मिलने का वक़्त भी नहीं निकाल पाते।
- खुदा ने मुझे बहुत खूबसूरत दोस्तों से नवाज़ा ह अगर मैं याद नहीं करता तो वो भी नहीं करते।
- वो साथ ही क्या जो छूट जाए, और वो दोस्ती ही क्या जो टूट जाए।
- किसी रोज़ याद न कर पाऊं तोखुदगर्ज़ न समझ लेना दोस्तों,दरसल छोटी सी इस उम्र मेंपरेशानिया बहुत हैं, मैं भूला नहीं हूँकिसी को मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं ज़माने में, बस थोड़ी ज़िन्दगी उलझपड़ी है दो वक़्त की रोटी कमाने में!
- करनी है खुदा से गुजारिश,तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले,हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा,या फिर कभी जिंदगी न मिले।
- बात ऐसे कीजिए की हर बात बन जाए और दोस्ती ऐसी निभाइये की मिसाल बन जाए।
- नहीं भूले जाते हैं नाम दोस्तों के, हमने तो कर दी है ये अपनी ज़िन्दगी नाम दोस्तों के।
- जिस रास्ते पर सारी दुनिया साथ छोड़ देती ,है सच्चा दोस्त उस रास्ते पर आपके साथ चलता है।
- दिन हुआ है तो रात भी होगी,हो मत उदास, कभी बात भी होगी,इतने प्यार से दोस्ती की है,जिन्दगी रही तो मुलाकात भी होगी..!
कितने खिलाफ खड़े है इंसान भूल जाता है,जब उसके अपने उसके साथ खड़े हों।
- ज़िन्दगी सबको मिलती है पर खूबसूरत ज़िन्दगी सिर्फ उन्हें मिलती है जिन्हे सच्चे दोस्त मिलते हैं।
- हर बात पर गले लगाने वाले दोस्त इतने ख़ास होते है की मौत को भी साथ गले लगा लेंगे।
- सच्चे दोस्त हमें कभी गिरने नहीं देते, ना किसी की नजरो में, ना किसी के कदमो में।
- दोस्ती अच्छी हो तो रंग़ लाती हैदोस्ती गहरी हो तो सबको भाती हैदोस्ती नादान हो तो टूट जाती हैपर अगर दोस्ती अपने जैसी हो तो इतिहास बनाती है
- हर किसी कै किसमत मै ऐसा लिखा नही हौता,हर मंजिल मै तैरै जैसा दौस्त का पाता नही मिलता,मैरी तकादीर हौगी कुछ खास..वरना तैरै जैसा यार मुझै कहा मिलता..
- छोटे से दिल में गम बहुत है,जिन्दगी में मिले जख्म बहुत हैं,मार ही डालती कब की ये दुनियाँ हमें,कम्बखत दोस्तों की दुआओं में दम बहुत है.
- किसी ने पूछा जब मुझसे की क्या ज्यादा ज़रूरी है दोस्त या फिर ज़िन्दगी तब मैंने कह दिया दोस्तों के साथ ज़िन्दगी।
- दोस्ती दिल से होती है जनाब पैसों से तो सिर्फ सौदा होता है
- आंसू पोछकर हँसाया है मुझे, मेरी गलती पर भी सीने से लगाया है मुझे, कैसे प्यार न हो ऐसे दोस्त से, जिसकी दोस्ती ने जीना सिखाया है मुझे।
- कोन कहता है कि मुझमे कोई कमाल रखा है, मुझे तो मेरे दोस्तों ने संभाल रखा है।
- दोस्त एक ऐसा चोर होता है, जो आँखों से आँसू, चेहरे से परेशानी, दिल से मायूसी, ज़िंदगी से दर्द, और बस चले तो हाथों की लकीरों से मौत तक चुरा ले।
- नफरत को हम प्यार देते है,प्यार पे खुशियाँ वार देते है,बहुत सोच समझकर हमसे कोई वादा करना..ऐ-दोस्त, हम वादे पर जिदंगी गुजार देते है!!
- एक चाहत होती हैदोस्तों के साथ जीने की जनाब,वरना पता तो हमें भी है की मरना अकेले ही है।
Funny friendship quotes in Hindi
- फूलों का तारो का सब का कहना है, मेरी बेस्टी पागल है और उसे ज़िंदगी भर पागल ही रहना है।
- मेरे पास कामीणो की फ़ौज है, तभी तो मेरी ज़िंदगी मैं इतना मौज़ है।
- कुछ दोस्त पकोडे जैसे होते है, थोड़ा सा ध्यान न दो तो जलने लगते है।
- मुझे दो तरह की लड़कियां कतई पसंद नहीं हैं :-मुझसे बात नहीं करने वाली। दूसरे लड़कों से बात करने वाली।
- I-Phone 13 लगातार तेहरहवाँ ऐसा फ़ोन है….जो मेरे पास नहीं है…
- दिन – रात यही दुआएँ निकलती है ….कि काश वो उसी की हो जाये, जो ऐसा Status डालते है …..
- अगर वो मेरी ना हुयी, तो उसे किसी की भी नही होने दूँगा 😂😂😂😂😂
- हमने पटाई एक लड़की 👩 तो सोचा हमारी लोटरी निकल 😜 गई, डेट पर बुलाया 🌹 मिलने को तो हाय! रे फूटी किस्मत, वो राखी बांध के चली गई 😅
- 27 साल से बिल गेट्स रोज आफिस जाता थाबस 1 साल work from home कियाहो गया ना डिवोर्स।।।
- जब मैं 7th क्लास मैं था तो ,मेरा दिल 9th क्लास की लड़की पर आया…..मेरा लक्ष्य बचपन से ही बड़ा है।।
- आप मुस्कुराते भी बहुत हे,आप शरमाते भी बहुत हे,दिल तो चाहता हे की आपको,दावत पर बुलाऊ मगर क्या करे,आप खाते भी बहुत हे..
- सुनो लड़कियो मेरी बाते,तुम भुला ना सकोगी,लड़का मैं बिन्दास हूँ,तुम पटा न सकोगी..
- पहली नजर में लगा वो मेरी है,आँखें उसकी झील सी गहरी हैं,प्रोपोज़ कर कर के थक गए हम,अब पता चला वो तो बहरी है।
- फूलों का, तारो का ,सब का कहना है, मरा दोस्त पागल है और उसे ज़िंदगी भर पागल ही रहना है.
- मेरे पास कमीणो की 😠फ़ौज है, तभी तो मेरी ज़िंदगी मैं इतना मौज़ 😂😝 है … ।।
- लड़कियों से प्यार 💔 न करना क्योंकि ,दिखती है हिर 💎 की तरह , लगती है खीर की तरह …दिल में चुभती है तीर की तरह , 🗡️और छोड़ जाती है फकीर की तरह … ।। 🤨😜
- तेरी जिन्दगी में कभी कोई गम न हो,तेरी आँखे कभी नम न हों,हम दुआ करते है कि तुझे एक सुन्दर से बीवी मिले,जिसका वजन 120 किलो से कम न हो.
- ज़िन्दगी लम्बी हैं दोस्त बनाते रहों,दिल मिले ना मिले हाथ मिलते रहो.
- अरे ओ प्रेम पुजारी, बात मानो ये हमारी,नारी के चक्कर में, कभी मत भूलों यारी,लात मारेगी ये नारी तो याद आएगी यारी,ये जानकारी है सारी, जनहित में जारी…
- अभी तो दोस्ती शुरू हुई हैं,वक्त आने पर दोस्ती का फ़र्ज भी निभाएंगे,दिल पर पत्थर रखकर एक दिनहम खुद आपको मेंटल हॉस्पिटल छोड़ आयेंगे.
- रखो जरूरत सितारों 🌟 की ,ना ख्वाहिश रखो फालतू यारों की …बस एक दोस्त रखो हमारे जैसा ,जो वाट लगा दे हजारों की … ।। 😂🤣
- सच्चा दोस्त मिलना बहुत मुश्किल है, मैं खुद हैरान हु के तूने मुझे ढूंढ केसे लिया
- चाँद भी आज सरमाया है.देख कर लगता है तुझे.पागल पन का दौरा.फिर से आया है.
- जब लड़की पोपट बना कर जाए तो दोस्त ही काम आते है…
- खुदा करें मोबाईल तेरा खो जायें, मिले मुझे और मेरा हो जाये… फिर में लड़कियों 👱♀️को Message करूँ तेरे नाम पर मार 👋 तुझे पड़े और कलेजा ठंडा मेरा हो जाये हमसे दोस्ती, रात-बे-रात SMS-MESSAGES का खतरा
- क्या लेके आये थे,क्या लेके जाओगे,मुझे मैसेज न करके,कितने पैसे बचाओगे😅😂
- गिले शिकवे दिल से न लगा लेना,कभी रूठ जाऊं तो मना लेना, कल का क्या पता हम हो न हो,इसलिए जब भी मिलूं,कभी समोसा और कभी पानी पूरी खिला देना…!
- आसमान जितना ☁️ नीला है, सनफ्लॉवर 🌻 जितना पीला है, पानी जितना ⛲ गीला है मेरे दोस्त का स्क्रू उतना ही ढीला है 🔩 … ।। 😂😂
- हमसे औकात की बात मत करना पगली,हम तो न्यूज़ भी D.J पर सुनते है।।😁😝😛🤣
- उसको 👸👈 कहना की तुम्हारा अपने आप पे इतना नाज़ अच्छा नहीं होता 😒 याद है ना एक ☝ दिन हँसते हुए 😈तुम्हारी नाक 👃 से गुब्बारा निकला था 😂
- भगवान ने लड़कियों को सब कुछ दिया ,सिवा मेरे मोबाइल नंबर के।।😁😝😛🤣
- नफ़रत 💔 न करना कभी हमसे , हम यह सह नहीं पाएंगे ,बस एक बार कह देना की जरूरत नहीं तुम जैसे यारों की …आपकी कसम आपको पीटने आपके घर 🏡 तक चले आएंगे … ।। 🤨
- काश प्यार ❤️ का भी इंसुंरंस हो जाता ,प्यार करने से पहले प्रीमियम भरवाया जाता .. 🤨प्यार में वफा मिली तो ठीक वरना ,बेवफा 💔 पे जो खर्चा होता उसका क्लेम तो मिल जाता … ।। 😝😂
- आज दिल करता है,कोई गहरी बात लिखूं,लेकिन फिर सोचा कि अगर कोई डूब गया,तोह लेने के देने पड़ जायेंगे..
- सच्चा दोस्त मिलना बहुत मुश्किल है,मैं खुद हैरान हूँ की ,तूने मुझे ढूंढ केसे लिया..
- मुस्कराहट तो हर किसी लड़की की अदा है,और जो इसे प्यार समझ बैठेवो सबसे बड़ा गधा है।।😁😝😛🤣
- लोकडोवान मैं आपकी ज़िंदगी कैसे कट रही है,जवाब फ़िल्म का नाम लिख कर देनामेरा, “कल हो ना हो”….।।😁😝😛🤣
- आवस्यकता है दुकान के लिए…..एक लड़के की,जो पुलिस को देख फटा फट गिरा सके।।😁😝😛🤣
- क्या लेके आये थे,क्या लेके जाओगे,मुझे मैसेज न करके,कितने पैसे बचाओगे..
- पी लेंगे तुम्हारे हर एकआँसू,कभी अपनी महफ़िल में बैठाकरतो देखों…भाभी कहोगे तुम अपनीगर्लफ्रेंड कोकभी हमसे मिलाकरतो देखो…!!
- इश्क में ख्याल बहुत है इश्कके चर्चे बहुत हैसोचते है हम भी करलेइश्क पर सुना है इश्क में खर्चे बहुत है…
- “ज़िन्दगी लम्बी हैं दोस्तबनाते रहों,दिल मिले ना मिले हाथ मिलते रहो…!!”
- कुछ लफ्ज़ बिना कहे अलफ़ाज़ होते है,कुछ लोग इतने खास होते है, दूर हो चाहे वो नजरो से,लेकिन फिर भी दिल के बहुत पास होते है..
- ना जाने वो हमसे क्या छुपाता था,बस दूर से ही मुस्कुरता था,पर न जाने वो हमसे क्यों शर्माता था,जब मुँह खुलवाया तब मालूम हुआ,साला चुप चाप पान मसाला चबाता था..
- महंगे तोहफे दिए उन्हें अपना बनाने के लिए,फूल और लिफ़ाफ़े दिए दिल की बात बताने के लिए,वो आये तो ज़रूर हाथ मे डोर लेके,लेकिन मुझे अपना भाई बनाने के लिए..
- ज़रूरी नही हर दोस्त हम-दर्द हो,कुछ दोस्त सर दर्द भी होते है..मेरे दोस्त कितने अजीब हे,फिर भी मेरे कितने करीब हे,ना वो कॉल करते हे ,ना मैसेज,क्या वो मुझसे भी ज्यादा गरीब हे..
- आँखों में आँसू चेहरे पे हँसी है,साँसो में आहे दिल मे बेबसी है,पहले क्यों नहीं बताया यार,के दरवाजे मे तेरी ऊँगली फंसी है..
- दिल जल रहा है किस्मत आजमा रहा हूंखूब घुमाया उस बेवफा को बाइक पर इसीलिए आज रिक्शा चला रहा हूं.
- बहुत उदास है कोई तेरे जाने से;हो सके तो लौट आ किसी बहाने से;तू लाख खफा सही पर एक बार तो देख;कितना कचरा जमा है तेरे न आने से!
- दोस्त कितना भी बुरा क्यों न हो,उससे दोस्ती कभी ना तोड़ें। पानी कितना भी गंदा क्यों न हो जाए,आग बुझाने के काम आता है ।
और पढ़िए :
Struggle Motivational Quotes In Hindi – Life Reality, Student Life Struggle
Good Morning Motivational Quotes In Hindi – Motivational सुप्रभात सुविचार