प्यार एक ऐसी चीज है जो हर किसी को किसी न किसी से जरूर होता है, प्यार एक खूबसूरत एहसास हे जो आपकी लाइफ को काफी खुशनुमा बना देता हे, आप जिससे प्यार करते हे उसका नाम सुनते ही आपके चेहरे पर एक अलग ही ख़ुशी आ जाती है। आज के इस समय में आपको एक भरोसेमंद साथी मिलना काफी मुश्किल हे अगर आपके पास एक भी ऐसा इंसान है जो आपको काफी चाहता है तो आप बहुत खुशकिस्मत है। प्रेम से संबंधी काफी कहानियां लिखी जा चुकी, काफी फिल्मे बन चुकी है और हर रोज बन रही है। प्रेम को समझने के लिए आपके पास एक वफादार साथी का होना बेहत जरूरी है जिसके साथ रहना बातें करना आपको काफी पसंद हो। अगर आप भी अपने साथी को प्यार भरे संदेश भेजना चाहते हैं और Heart Touching Love Quotes In Hindi ढूंढ रहे हैं तो आप सही वेबसाइट पर आये हैं.
Heart Touching Love Quotes In Hindi
- कैसे बताऊं इस दिल का हाल उसके बिना रहा नहीं जाता
- रब से आपकी खुशीयां मांगते है,दुआओं में आपकी हंसी मांगते है,सोचते है आपसे क्या मांगे,चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है।
- आपने नज़र से नज़र कब मिला दी,हमारी ज़िन्दगी झूमकर मुस्कुरा दी,जुबां से तो हम कुछ भी न कह सके,पर निगाहों ने दिल की कहानी सुना दी
- ख्वाब तो वो है जिसका हकीकत मे भी दीदार हो,कोई मिले तो इस कदर मिले,जिसे मुझ से ही नही मेरी रूह से भी प्यार हो…!!
- तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा,मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है,तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा..!!
- दिल होना चाहिए जिगर होना चाहिए,आशिकी के लिए हुनर होना चाहिए,नजर से नजर मिलने पर इश्क नहीं होता,नजर के उस पार भी एक असर होना चाहिए।।
- वो अधूरी मोहब्बत के किस्से थरथराते लबों पर रह गए, बयान ना हो सके हमसे और अश्क बन कर बाह गए…!!!
- चुप रह कर बातों को अंजाम देते है कुछ इस तरह, हम रिश्ते संभाल लेते है…!!!
- वो किस्मत में नहीं था मेरी चाह कर भी मेरा हो ना सका, लिखते रहे हाथों पर उसका नाम लकीरों का लिखा बदल ना सका…!!!
- वो करते रहे दिल्लगी, हम मोहब्बत निभाते रहे, वो गए बेवफ़ा, और हम मुस्कुराते रहे…! एक सुकून कि तालाश मे,
- ना जाने कितनी बेचैनियाँ पाल लीं… और लोग कहते हैं, हम बड़े हो गये और ज़िन्दगी संभाल ली…
- “जब से तुमने हाथ थामा है, मेरे सारे सपने पूरे होने लगे है I”
- लगता है इश्क़ हो गया है मुझे, जब से उसकी आँखें शराब से भी ज़्यादा नशीली लगने लगी है I
- अगर तुम समझ पाते, मेरी चाहत की इन्तहा तो, हम तुमसे नहीं, तुम हमसे मोहब्बत करते।
- सच्चा प्यार चाहे पल दो पल के लिए हो, पर एहसास जिन्दगी भर के लिए दे जाता है। उनका प्यार भी किसी Virus की तरह है, दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा I
- साँसे मेरी, जिन्दगी मेरी और मोहब्बत भी मेरी, मगर हर चीज मुकम्मल करने के लिए जरुरत तेरी..!!
तुझको लेकर मेरा ख्याल नहीं बदलेगा, साल बदलेगा मगर दिल का हाल नहीं बदलेगा.
- सुनो कभी तुम नाराज हूए तो हम झुक जाएंगे, कभी हम नाराज हो तो आप गले लगा देना.
- तेरी याद क्यूँ आती है ये मालुम नहीं, लेकिन जब भी आती है अच्छा लगता है.
- जाने लोग मोहब्बत को क्या क्या नाम देते है, हम तो तेरे नाम को ही मोहब्बत कहते है !
- ये मत पुछ कि मैं तुमसे कितना प्यार करता हूँ? बस इतना जान लो कि, बस तुमसे करता हूँ और बेपनाह करता हूँ।
- दुनिया एक तरफ और तू एक तरफ क्योंकि, तू मेरी परी है और ये दुनिया बोहोत बुरी है.
- हम तो ऐसे हैं कि अगर हमारी वजह से कोई हर्ट हो जाता है तो उस से ज्यादा दुःख हमें होता है
- मुस्कुरा जाता हूँ अक्सर गुस्से में भी तेरा नाम सुन कर, तेरे नाम से इतनी मोहब्बत है तो सोच तुझसे कितनी होगी.
- तेरी मुहब्बत पर मेरा हक तो नही पर दिल चाहता है, आखरी सास तक तेरा इंतजार करू !
- नाराजगी चाहे कितनी भी क्यो न हो तुमसे, तुम्हें छोड़ देने का ख्याल हम आज भी नही रखते.
वो जो लाखों में एक 1 होता है ना, बस मेरे लिए आप वही हो।
- कहने में तो मैंरा दिल एक है, लेकिन जिसको दिल दिया वह हजारों में एक हैं.
- मेरी जिंदगी मै खुशियां तेरे बहाने से है, आधी तुझे सताने से है आधी तुझे मनाने से है।
- थाम लूँ तेरा हाथ और तुझे इस दुनिया से दूर ले जाऊं, जहाँ तुझे देखने वाला मेरे सिवा कोई और ना हो.
- वो थी, वो हे, और वो ही हमेशा रहेगी, जब दिल एक हे तो, दिल में रहेने वाली भी तो एक ही होगी!
- अपना ख्याल रखा करो मेरे लिए, शक़ सांसे तुम्हारी चलती है लेकिन तुम में जान तो हमारी बस्ती है.
- उनके हसीं को क्या देख लिया लगता है हम दीवाना हो गए I
- इश्क़ वो है की, जिसे चाहो फिर, उससे कुछ और मत चाहो I
- मुहब्बत के मुह्हले से गुजर के तो देख, हर एक दीवार रंगीन नज़र आएगी I
- दर्द पाने के लिए अक्सर रिश्ते दिल से निभाने पड़ते है
दिल का पता खो गया है जब से तुझको देखा तेरा हो गया है
- उनकी नादानी ने कुछ ऐसा कर दिया बस एक झलक देखा और कत्ल-ए-आम कर दिया
- हमसे यूँ ना इस क़दर पर्दा किया करें मोहब्बती है आपके हमको तो दीदार आपके करने दिया करें
- कहते हैं, उनसे मोहब्बत कमाल की होती है, जिनका मिलना मुकद्दर में नहीं होता है।
- कुछ ज्यादा नहीं बोलूंगा अगर मेरे माँ-बाप के बाद कोई हैं तो वो तू है
- जिस तरह एक फूल बिना धूप के नहीं खिलता है, ठीक उसी तरह प्यार के बिना जीवन भी नहीं है
- देखकर मुझको तेरा यूँ पलट जाना। नफरत बता रही है, कि तूने मोहब्बत गजब की थी।
- “इश्क” क्या जिन्दगी देगा किसी को, ये तो शुरू ही किसी पर मरने से होता हैं।
- माना इश्क जबरदस्ती नहीं होता, मगर ये कमबख्त होता जबरदस्त है।
- कोई ख़न्जर से क़त्ल करता है तो कोई बन्दूक से हमने तो आपकी आँखों को क़त्ल करते देखा है
- तेरे झूठ पर भी सच की तरह ऐतबार करते हैं क्या करें तुझसे प्यार ही इतना करते हैं
- जीना मरना हो साथ तेरे कभी सांस न तुझसे अलग हो
- तुझे जिंदगी अपनी कह सकूं बस इतना तुझपर मेरा हक़ हो
- ये जिंदगी इतनी छोटी है कहीं रूठने और मनाने में न गुजर जाए
- तुम्हे जाना था,चली गयी,फिर यादों में क्यों आती हो !
- जिसे कभी आँख भर कर नही देखा,सुना है आज उसे देखने वाले आ रहे हैं।
- मेरे जज्बातों कि महक कयों नहीं आती उन्हें..क्या.. उनके ऐतबार को ज़ुकाम हुआ है..?
- अब किसी ग़ैर का क़ब्ज़ा है उनकी बाँहों पर,यानी बेघर हैं हम अपना मकान होते हुये..!
- मयस्सर हर रोज जो तेरा, मुझे दीदार हो जाये ,मुकम्मल हो जहाँ मेरा, पूरा हर ख्वाब हो जाये !! हम सिर्फ तेरे हैं कहीं यही समझाने में न गुजर जाए
- बहुत गहरी नींद में सोये थे हम जब थे तुम्हारी बाहों के घेरे में हम
- हटाया था जो हिजाब चेहरे से अपना तभी से ये आपका आशिक़ बन गया था
- मासूमियत पे तेरी हम फ़िदा हो गए जो इश्क़ ना करना चाहते थे वो कर बैठे
- तुमसे मिलके जाना की प्यार क्या होता है ज़िंदगी जीने का एहसास क्या होता है
- कहीं भी मन नहीं करता मेरा जाने का जब कसकर पकड़ लेते हो हमे अपनी बाहों में तुम
- कभी कभी तुम्हे देख लेने से इतना सुकून मिलता है, की दिल करता है की सारा दिन बस तुम्हे देखते रहे
- इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है
- “किसी का साथ पसंद होना ही इश्क़ की शुरुआत होती है I” ऐसी खूबसूरत ख्याल हो तुम, की याद आते है होठों पे मुस्कुराहट आ जाती है I”
- “मैंने देखा है उसे मुझ में मुस्कुराते हुए I”
- “ज़माने की दौलत कम पड जाये उसके एक मुस्कान पर I”
- “अपनी ही उलझनों में क्यों परेशान हो तुम, किसी ने कहा नहीं तुम्हें की मेरी जान हो तुम।”
- “वो ज़िद चाँद की करती रहीं और हमें उन्हें आईना दिखा दिया I”
- सिर्फ मैं हाथ थाम सकूँ उसका, मुझ पे इतनी इबादत सी कर दे, वो रह ना पाऐ एक पल भी मेरे बिन, ऐ खुदा तू उसको मेरी आदत सी कर दे.
- कुछ लोग खोने को प्यार कहते हैं, तो कुछ पाने को प्यार कहते हैं, पर हकीक़त तो ये है, हम तो बस निभाने को प्यार कहते हैं.
- लोग प्यार दिल से नहीं चेहरे से करते है, वो दिल पे नहीं सुंदरता पे मरते है, हम सुन्दर नहीं पर दिल के साफ़ है, इसीलिए बहुत काम लोग हमें पसंद करते है.
- नज़र और नसीब का भी क्या इत्तेफाक है यारों,नज़र उसे ही पसंद करती है जो नसीब में नहीं होता !!
- नाम तेरा ऐसे लिख चुके है अपने वजूद पर,कि तेरे नाम का भी कोई मिल जाए…तो भी दिल धड़क जाता है..
- यूँ तो मेरी रूह तलक को छु चुके हो तुम,फिर भी माथे को चूमना सुकून दे जाता हैं..!
- चेहरे देख कर दिल ️लगाया ही नही कभी,हां मुस्कुराहटो पर तेरी कई बार जान लुटाई है हमने..!
- “मेरी नज़र ने उन्हें सिर्फ दिल तक आने की इजाजत दी थी, मेरी रूह में समा जाने का हुनर उनका खुद का था।”