पति और पत्नी का रिश्ता सात जन्मो का रिश्ता माना जाता है, जीवन में एक जीवन साथी का होना बेहत जरूरी होता है। जिनके बिच प्यार होता है उनमे झगड़ा होना भी आम बात है, पति और पत्नी के बिच अनबन होती ही रहती है पर जल्द ही उनके बिच सुलह भी हो जाती है, इस रिश्ते में काफी सुकून, मस्ती, मजाक होता है, और आपका साथी आपके सुख में ही नहीं बल्कि दुःख में रहता है। शादी का महत्व हर किसी के जीवन में बहुत खास होता है क्युकी शादी बाद आप के जीवन में एक ऐसा व्यक्ति जुड़ जाता है जो हर परिस्तिथि में आपके साथ रहेगा, यह रिश्ता विश्वास और प्रेम से चलता है, इसलिए थोड़ा संवेदनशील भी होता है। तो आज लाये है इसी रिश्ते पर जुड़े कुछ husband wife love quotes in hindi जिसे आप अपने साथी के साथ साझा कर अपने प्यार को जता सकते है।
Romantic Husband Wife Love Quotes In Hindi
- मियां-बीवी में हो जाए कोई अनबन,बढ़ने लगे जब दूरियों की तपन,तब भूल के सारी दुनियादारी,एक को दिखानी चाहिए समझदारी।
- आज नहीं तो कल जरूर पता चलेगी उसकी अहमियत,जिसने पति के लिए छोड़ दी अपने मां-बाप की मिल्कियत।
- पति-पत्नी का रिश्ता होता है इतना गहरा,जैसै कोई उड़ता परिंदा फक्र से बोले,ये सारा आसमां है मेरा।
- शादी से तो केवल शरीर पर हक मिलता है,दिल पर हक तो आत्माओ के मिलन से मिलता है..
- लोग कहते है की किसी खास के सिर्फ ख्याल से ही चेहरे पर मुस्कान आ जाती है,लेकिन हमारे चेहरे पर तो हमेशा मुस्कान रहती है,क्यूंकी तुम्हारे ख्याल हर वक्त हमारे ख्यालों में रहते है
- पूरी दुनिया को छोड़कर,मैंने तुझे अपनी दुनिया बना ली है.तुझसे इस कदर मुहब्बत है मुझेकि तेरे सपनों को अपने आँखों में सजा ली है.
- दुनिया में एक ही ऐसी भाषा है जिसेबोलने के लिए शब्दों की जरूरत नहीं होती है,सुनने के लिए कानों की जरूरत नहीं होती हैवो है “प्यार की भाषा”.
- माना कि जिन्दगी का तजुर्बा थोड़ा कच्चा है,पर खुदा की कसम मुहब्बत आपसे सच्चा है.
- तू मेरी धड़कन, तू मेरी जान, मेरी दुनिया हो,तू मेरी परी है और ये दुनिया बहुत बुरी है.

“ना जाने तू हमे कब कैसे और कहाँ मिल गया, अब तू मिल गया तो मानो हमे सारा जहान मिल गया.”
- “तुझे क्या हम तो तेरी कही हर बात चाहते हैं अब बस हम तुझे चाहते हैं और तेरा साथ चाहते हैं.
- चाहे_पूछ लो सुबह से या शाम सेये धडकनें चलती हैं बस तेरे_नाम सेमेरा ”झुकना” तेरा खुदा हो जाना,
- इतनी ”जल्दी” ना कर मनाने की,रूठ जाने पर भी हम तेरे ही है
- तुमसे लड़ते-झगड़ते है और नाराजगी भी रखते हैं,पर तुम्हारे बिना जीने का ख्याल नहीं रखते हैं
- इक-दूजे में इक-दूजे की मुस्कान छिपी है, इक-दूजे में इक-दूजे की जान छिपी है
- पत्नी के लिए पति को बनना चाहिए ऐसी हस्ती,जैसे बरसते पानी में भी न डूबे कोई कागज की कश्ती।
- पति-पत्नी की खुशहाल जिंदगी में आने लगे मुश्किलों की आहट,तब गलती भूल एक-दूसरे को देना राहत।
- बीवी के घर के कामों में हाथ बंटाना,ये गुलामी नहीं, है रिश्ते को खुशहाल बनाना।
- पति_पत्नी में कोई रूठे तो इक #दूजे को मना लो,दिल उठे मोहब्बत के #अरमान तो खुलकर बता दो.
- तुमने जो ”आजतक” मेरा साथ दिया हैयही साथ में आने वाले साथ ”जन्मो” तक चाहता हु।
- तुमसे मुहब्बत इतनी है कि कभी मेरा ख्याल नहीं बदलेगा,ये मौसम, साल बदलेंगे मगर मेरे दिल का हाल नहीं बदलेगा.
- कभी आप नाराज हुए तो हम झुक जायेंगे,कभी हम नाराज हो तो आप गले लगा लेना.
- जब-जब तेरी याद आई है,तब-तब ख़ुशी का एहसास लाई है
- तेरी यादों में अक्सर मैं खो जाता हूँ,तुझे सोचते सोचते मैं सो जाता हूँ.
- जहाँ टकरार होता है,वहाँ प्यार भी होता हैं.
- एक अच्छा पति या पत्नी जीवन को सरल और आसान बना देते है।
- ज़्यादातर पति-पत्नियों की यही कहानी होती है, मेरे लिए मुसीबत भी तू ही, मेरे लिए रहत भी तू ही।
- एक पति-पत्नी या तो या तो एक दुसरे की सबसे बड़ी कमजोरी बन सकते है या फिर सबसे बड़ी ताकत बन सकते है।
- हम कहें तुम जान जाओ,ये भी कोई मुहब्बत हैजिस दिन सच्ची मुहब्बत होगीबिना कहे मेरे दिल का हाल जान लोगी.
- मैं तुमसे प्यार करता हूँ,ये जब-जब कहता हूँतब-तब तुम्हें याद दिलाता हूँ,तुम ही मेरी जिन्दगी मेरी जान हो.
- जिस दिन आप मेरी मोहब्बत जान जायेंगे,उस दिन आप मेरी हर बात मान जायेंगे.
- है हिम्मत तो ”निभाओ” एक दिन पत्नी का किरदार,बढ़ जाएगी उसके लिए #इज्जत और होगा देवी का_दीदार।

पति और #पत्नी के बीच में सिर्फ प्यार, प्यार और ”प्यार” होना चाहिए.
- प्यार और दिलदार हमेशा साथ हो,और कुछ भी नहीं चाहिए मुझे जिन्दगी में.
- मेरा दिल बहुत बेकरार हो जाता हैं,जब ये तुम्हे खुद से दूर पाता हैं.
- प्यार करो तो ऐतबार भी करों,वरना शक तो सब कुछ बर्बाद कर देता है.
- तेरा मेरी ज़िन्दगी में आने के बाद पता लगा की खुदा भी ज़मीन और ज़िन्दगी में मिल सकता है।
और पढ़िए : Heart Touching Love Quotes In Hindi 2022
- तू हमसफ़र है हमे बस तुझसे ही चाहत है ज़िन्दगी के हर सफर तेरे संग चल सकेंगे हमे इसी बात की राहत है।
- कभी मैंने ख़्वाब में भी नहीं सोचा था की तेरा मेरा साथ रहने का ख़्वाब भी सच हो जाएगा।
- बड़ी मिन्नतें मांगी हैं तेरे लिए,अब जाकर तू बड़ी मुश्किल से मिला।
- ज़िन्दगी तो मुझे कब से मिली हुई है पर जब से तू मिली है तब से मुझ में जान आई है।
- मैं नहीं चाहता की सारा जहान मेरे साथ हो बस इतनी ख्वाहिश है खुदा से की मैं जहां भी रहूँ आप मेरे साथ हो।

तुम साथ हो तो जिन्दगी है,तुम्हारे बिना कहाँ जिदंगी हैं.
- मुझ पर गुस्सा करने का हक है तुम्हारापर कभी ये मत भूल जाना कि“मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ.”
- मैं जहाँ भी देखूँ तू ही तू नजर आयें,काश मुझे तुमसे ऐसी मोहब्बत हो जायें
- सात जन्मों का साथ था तेरा-मेरा,बांट लिया हर दुख था तेरा-मेरा,इतनी बेरुखी कबसे दिखाने लगा मेरे हमदम,
- समंदर पार कर लूंगा, है तेरे प्यार में इतनी ताकत।तू मायके से कब लौटेगी, ये बता दे मुझे,नींद नहीं आती है रातों में,
- जरा सहला के सुला दे मुझे।मेरी नादां हरकतों को माफ कर दिया करना,मेरे दर्द का इलाज कर दिया करना,
- अब तो सात जन्मों का साथ है हमारा,कोई बात पसंद न आए तो आंखों से इकरार कर दिया करना।
- “दुनिया क्या कहे मुझे परवाह नहीं, लेकिन जब तुम कुछ कहते हो तो जान निकल जाती है.”
- मेरी आँख के आंसुओं को तुम्हारे हाथ की आदत पड़ गई है, जानबूझ कर निकलते है ताकि तुम उन्हे छूओ.”
- चलो अपनी चाहतें नीलाम करते हैं, मोहब्बत का सौदा सरे आम करते है, तुम अपना साथ हमारे नाम कर दो, हम अपनी ज़िन्दगी तुम्हारे नाम करते हैं.
- जिसे तुम समझ सको वो बात है हम, जो नही सुबह लाये वो रात है हम, तोड़ देते है लोग रिश्ते बनाकर, जो कभी छूटे ना वो साथ है हम.
- जिंदगी में आपके आने से हर मुकाम मिला है हमको, लगता है जैसे किस्मत का जाम मिला है हमको, भर दिया आपने हमारी जिंदगी को प्यार से इतना, लगता है जैसे खुदा से की दुआ का अंजाम मिला है हमको.