जीवन में प्यार के साथ साथ लड़ाई होना आम बात है, हम जिससे प्यार करते हैं उससे किसी न किसी बात पर अनबन हो ही जाती है. क्युकी कभी कभी हम कुछ अलग सोच रहे होते हैं और हमारा साथी कुछ अलग सोच रहा होता है। कई बर गलतफ़हमियों की वजह से भी आपस में झगड़े होना आम बात होती है परन्तु कुछ परिस्तिथिया ऐसी आ जाती हे जिस कारण कई लोगो का ब्रेकअप हो जाता है। ब्रेकअप का सबसे बड़ा कारण ईगो होता है, जो किसी भी रिश्ते को खत्म कर देता है। किसी भी रिश्ते हो बचाने के लिए किसी न किसी को तो झुकना पड़ता है । पर कभी कभी ऐसी परिस्तिथि भी आ जाती है किसी एक के द्वारा रिश्ता बचाने की पूरी कोशिश की जाती है पर उसे सफलता नहीं मिलती है और वह काफी उदास हो जाता है। अगर आप भी कुछ ऐसी परिस्तिथि में फसे है और अपनी भावनाओ को शब्दों में या लिख कर व्यक्त करना कहते है तो हम आपके लिए लाए है sad love quotes in hindi जिन्हे आप आसानी से कॉपी कर शेयर भी कर सकते है।
Sad Love Quotes in Hindi
- नज़र और नसीब का कुछ ऐसा इत्तफाक है कि,नज़र को अक्सर वही चीज़ पसन्द आती है,जो नसीब में नहीं होती।
- जब कोई ख्वाब अधुरा रह जाते हैं,तब दिल के दर्द आँसू बनकर बाहर आते हैं,जो कहते है हम आप ही के हैं,पता नही जिन्दगी मे कैसे अलविदा कह जाते हैं।
- दिखा भी ना सके, छुपा भी ना सके I जिस से थी हमें मुहब्बत उसे बता भी ना सके I
- दे गया वो सबक ताउम्र के लिए, के मुलाकातें होती ही है बिछड़ने के लिए।
- आपकी यादें इतनी गहरी हो गई है हमारी जहनों में की एक जन्म काफी ना होगा इसे मिटाने में I”
- “उसकी हंसी के लिए तो हम जान दे दे अपनी बस शर्त है, उनके आँखों में आंसू नहीं आना चाहिए।”
- इतना प्यार तो मैंने खुद से भी नहीं किया जितना तुमसे हो गया है !!
- “जो टूट चुका हो वही आपको टूट कर प्यार कर सकता है ।”
- सुनो आंखो के पास नहीं तो न सही ! कसम से दिल के बहुत पास हो तुम !!
- “अपने प्यार पर मुझे बहुत घमंड था, पर तेरी बेवफाई ने उसे भी तोड़ दिया ।”
- “हम से तो अपनी पहली मोहब्बत ही नही भुलाई जाती, ना जाने कैसे लोगों को बार बार मोहब्बत हो जाती हैं।”
- आज वो दौर हैं ज़िंदगी मे जब मुझे आपनी पसंद से भी नफ़रत हैं।”
- नहीं परवाह मुझे खुद की मैंने खुद को ही भुला दिया।
- “आप मुहब्बत के चक्कर में सुकून गिरवी रखना पड़ा I”
- मै लब हूं मेरी बात तुम हो और मै तब हूँ जब मेरे साथ तुम हो !!
- हमे सिर्फ वक्त गुजारने को ही न चाहा करो,हम भी इंसान हैं हमे भी तकलीफ होती है.
- बस चुप हूँ मैं पत्थर न समझ मुझे, दिल पे असर हुआ है किसी अपने की बात का
- जब रिश्ता नया होता है तोलोग बात करने के बहाने ढूंढते हैं,लेकिन जब वही रिश्ता पुराना हो जाता हैन तो लोग दूर जाने के बहाने ढूंढते हैं.
- भरम है तो भरम ही रहने दोजानता हूं मोहब्बत नहीं है..पर जो भी है कुछ देर तो रहने दो.
- मोम और बत्ती का प्यार भी कितना हसीन होता है जलती तो बत्ती है पर गम में मोम रोता है।
- रूह पर भी दाग आ जाता है, जब दिलों में दिमाग आ जाता है..
- न अब किसी से नाराज़गी है,न ही किसी से मोहब्बत है,बार बार अगर अपने होने का,एहसास दिलाना पड़े तो हम अकेले ही अच्छे है।
- हमने उनकी हर ख़ुशी को पूरा करने के लिए अपना सब कुछ बेच दिया लेकिन आज वो हमें ही गरीब कहते हैं।
- उसे वादा किया था कि ज़िन्दगी भर साथ निभाएंगे, मोहब्बत के साथ या फिर यादों के साथ
- हम किसी शख्स से तब तक लड़ते हैं,जब तक उससे प्यार की उम्मीद होती है,जिस दिन वो उम्मीद ख़तम हो जाती है,उस दिन लड़ना भी खत्म हो जाता है।
- ”बहार ग़ुस्सा और दिल में प्यार हैं, तू अपना है इसीलिए दिल बेक़रार है,”
- रिश्ता बचाने के लिए झुकना पड़े तो झुक जाओ,लेकिन हर बार तुम्हे ही झुकना पड़े तो रुक जाओ।
कुछ लोग हमारी जिंदगी में सिर्फ भरोसा तोड़ने के लिए ही आते हैं.
- न रहा करो उदास किसी वेबफा की याद में,वो खुश है अपनी दुनिया में तुम्हारी दुनिया उजाड़ के.
- बहुत तकलीफ होती है जब आप buzy रह कर भी वक़्त निकालो और वो आपको Ignore करे
- अपनी जवानी में रखा ही क्या है, कुछ तस्वीरें यार की बाकी बोतलें शराब की.
- जाने दो क्या रखा है सुन ने सुनाने में, किसी ने कसर नहीं छोड़ी दिल दुखाने में
- ये एक तरफा प्यार भी बहुत अज़ीब होता है,हमेशा डर लगा रहता है कीकोई उन्हें हम से चुरा न ले
- मोहब्बत ऐसी ही होती है साहब, कभी दिल जुड़ते तो कभी टूट जाते है
- अब ना ही तुझसे बात होती है ना तेरा कोई Message आता हैमगर मेरा दिल आज भी तेरा last seen और status देख कर सोता है…बहुत बुरा लगता है ना जब वो इंसान हमारी feelings का मजाक उड़ा दे जिससे हम सबसे ज्यादा प्यार करते हैं।
सारी दुनिया की खुशी अपनी जगह,उन सबके बीच तेरी कमी अपनी जगह..!!
- नसीब में एक खिलवाड़ बड़ा अजीब होता है जिसे हम दिल से चाहते हैं वही नसीब में नहीं होता।
- दिल में आने का रास्ता तो होता है,लेकिन जाने का नहीं,इसलिए जब कोई दिल से जाता है,तो दिल तोड़कर ही जाता है।
- दर्द दो तरह के होते है,एक वो जो आपको तकलीफ देता है, दूसरा वो जो आपको बदल देता है
- उस रिश्ते को भी निभाया हमने,जिसमें ना मिलना पहली शर्त थी..!!
- बातों ही बातों में इतनी बात बिगड़ गई की फिर कभी बात ही ना हुई।
- ख्वाब में जो मुलाकात हो जाए तुमसे.. मेरी सुबह मुस्कुराने लगती है।
- हमने ख़ामोशी के लिफाफे में भेजे थे दिले जजबात,वे करते रहे किसी और से अपने दिल की बात..!!
- मेरे चुप रहने से नाराज ना हुआ करो गहरा समंदर हमेशा खामोश होता है।
बचपन ही अच्छे थे साहब, खिलौने टूटा करते थे दिल नहीं।
- जो दिखता हो! वही सच हो जरूरी नहीं हैं, कभी कभी शांत चेहरे के पीछे, दर्द भी छुपा होता हैं..!!
- अक्सर सूखे हुए होठों से ही होती है मीठी बातें,प्यास बुझ जाए तो अल्फाज और इन्सान दोनों बदल जाते है।
- सोचा ही नहीं था जिंदगी में ऐसे भी फ़साने होंगे रोना भी जरूरी होगा और आंसू भी छुपाने होंगे।
- आज कल इश्क़ की यह कहानी है वो मिल गए तो बातें लंबी ना मिले तो रातें लंबी।
- बेशक आज वो किसी और की बाँहों में होगी, पर उसके इश्क़ के चर्चे आज भी मुझसे शुरू हो कर मुझपर ही ख़त्म होते है।
- सोचा था बताएंगे हर एक दर्द तुमको,लेकिन तुमने तो इतना भी न पूँछा की खामोश क्यों हो.
- कोई ठुकरा दे तो सह लेना,क्योंकि मोहब्बत की फितरत मेंजबरदस्ती नही होती है.
- अक्सर मोहब्बत उन्ही लोगो से होती है जिन्हें पाना नामुमकिन होता है.
- उसे Online देख कर सोचता हूँ कि आज एक Message कर ही दूँ,पर जानता हूँ तेरे औकात से छोटा तेरा Reply आएगा और फिर उस Hmm, Accha, Okay, में मेरा दिल टूट जायेगा।
- तन्हाई हो लेती है साथ मेरे,साये से जुदा होते ही,इसलिए अँधेरे में चलने से बेहद,डरने लगी हूँ मैं..!!
- अक्सर ऐसा होता है कि, जिस रिश्ते को हम अपनी ज़िन्दगी मान के चलते हैं,वो असल में हमसे ही हमारी ज़िन्दगी छीन रहा होता है। सब से झगड़ कर तुझे अपना बनाया था, आखिर में वही हुआ जो लोगों ने बताया था
- अगर ख़ुशी मिलती है तुम्हे हमसे जुदा होकर तो दुआ है रब से की उसे हम कभी न मिले।
- तन्हा रहना तो सीख लिया,पर खुश ना कभी रह पाएंगे,तेरी दूरी तो सह लेता दिल मेरा,पर तेरे प्यार के बिन ना जी पाएंगे।
- पता हैं मुझे नही आओगे तुम पर ना जाने क्यूँ इस दिल को अब भी तेरा इंतज़ार हैं”