हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनायें
हनुमानजी राम को सबसे प्यारे है वो तो भक्तों में सबसे न्यारे है पल-भर में तुमने लंका को जलाया है श्री राम को माता सीता से मिलाया है जय अंजनी के लाल के जन्म दिवस की ढेर सारी बधाई |
जिनको श्रीराम का वरदान है गदा धारी जिनकी शान है बजरंगी जिनकी पहचान है संकट मोचन वो हनुमान है “जय हनुमान – जय श्रीराम” हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामना
करो कृपा मुझ पर है हनुमान, जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम। जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं, हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं।
जनम दिवस है आज राम भक्त हनुमान का, पवन पुत्र, बजरंग बली भगवान का, मिल कर करो गुणगान उस बलवान का, हनुमान जयंती की शुभकामनाएं.
Hanuman Jayanti Wishes, SMS & Images