श्री राम नवमी के पावन पर्व पर भेजिए यह बधाई सन्देश और जानिए प्रभु राम से जुडी रोचक बातें

Let’s celebrate the birth of Lord Rama with an oath of feeling this world with peace and happiness.  Happy Rama Navami.

O Lord, you are my defender! When I lie down, I go 2 sleep in peace, you alone, O Lord, keep me perfectly safe. “Happy Sri Rama Navami”

श्री राम के चरण कमल पर सर झुकाएं और जीवन में हर ख़ुशी पाएं.  रामनवमी की बधाई हो.

प्रभु श्री राम के जन्मोत्सव “राम नवमी” की आपको और आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं! प्रभु से मेरी कामना है की वे आपके सारे बिगड़े काम बना दें एवं आपको धन धान्य दें.  जय श्री राम!

प्रभु श्री राम से जुड़े कुछ तथ्य जो आपको जरूर जानना चाहिए ।

भगवान् राम भगवान् विष्णु के सातवें अवतार हैं।

वनवास जाते समय भगवान् राम की आयु 27 वर्ष थी.

राम नाम रघु राजवंश के गुरु महर्षि वशिष्ठ ने दिया था।

मार्गशीर्ष (अगहन) मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी को भगवान श्रीराम तथा जनकपुत्री जानकी (सीता) का विवाह हुआ था।

अपने मित्रो और परिवारजनों को भेजे  श्री राम नवमी की शुभकामनाए  अभी Swipe up  करे