होमHindi Quotes Bitter Truth Of Life Quotes In Hindi

[2023] Bitter Truth Of Life Quotes In Hindi

हेलो दोस्तों आशा करता हु आप सभी सकुशल होंगे, अगर आप जीवन से जुड़े कड़वे सच से संबंधी कोट्स की तलाश में हैं तो आप बिलकुल सही जगह आये हैं। आज हम आपके लिए लाये हैं कुछ ऐसे कोट्स जो आपको जीवन में आ रहे उतार चढ़ाव में यह बताएंगे की जीवन की सच्चाई क्या है। हर किसी की लाइफ अलग अलग होती है पर साथ ही सभी की लाइफ में सुख और दुःख आता जाता रहता है, यह बात बिलकुल सच है की आपको अपनों की पहचान बुरे समय में ही होती है। हर कोई एक हॅसता मुस्कुराता जीवन चाहता है पर ऐसा सम्भव नहीं है की लाइफ में कभी दुःख दर्द आए ही ना यह तो हर कोई जनता है, जैसे एक सिक्के के दो पहलू होते है वैसे ही सुख और दुःख भी जीवन में दो पहलु है। उसी के ऊपर आधारित आज हम लाये है Bitter truth of life quotes in Hindi (जीवन का कड़वा सच) अगर आपको पसंद आये तो जरूर अपनों के साथ शेयर करे धन्यवाद।

Bitter Truth Of Life Quotes In Hindi

  • निकले हम दुनिया की भीड़ में तो पता चला कि हर वो शख्स अकेला है जो दुसरो पर भरोसा करता है
    Share:
  • दिमाग के भी Bandage होने चाहिए कुछ लोग शरीर से नहीं दिमाग से पैदल होते है
    Share:
  • पैसा कमाने के लिए इतना वक्त खर्च ना करो कि  पैसे खर्च करने के लिए जिंदगी में वक्त ही ना बचे
    Share:
  • उन पर ध्यान मत दीजिये जो आपकी पीठ पीछे बात करते है, इसका सीधा सा अर्थ है आप उनसे दो कदम आगे है!
    Share:
  • असफलता और सफलता दोनों ही अवस्थाओं में लोग तुम्हारी बातें करेंगे, सफल होने पर प्रेरणा के रूप में और असफल होने पर सीख के रूप में..
    Share:
  • जीवन नहीं, बल्कि  एक अच्छे जीवन को महत्व देना चाहिए।
    Share:
  • यदि आप आनंदपूर्वक जीवन जीना चाहते हैं तो इसे व्यक्ति या वस्तुओं के बजाय एक लक्ष्य से जोड़ो.
    Share:
  • जो आसानी से मिल जाती है है उसकी अहमियत उतनी नहीं होती बल्कि जो हमें बहुत ही मेहनत के द्वारा मिलता है उसकी अहमियत जीवन भर बनी रहती है।
    Share:
  • इज्जत हमेशा इज्जतदार लोग ही करते है, जिनके पास खुद इज्जत नहीं है, वो किसी दुसरे को इज्जत क्या देंगे”
    Share:
  • “जहां तक रास्ता दिख रहा है, वहां तक तो चलिए आगे का रास्ता वहां पहुंचने के बाद दिखने लगेगा”
    Share:
  • “किसी पेड़ के कटने का किस्सा ना होता, अगर कुल्हाड़ी के पीछे लकड़ी का हिस्सा ना होता”
    Share:
  • तुम बुझा कर चल तो दिए मेरी यादों के चिराग़ क्या करोगे अगर रास्ते में कहीं रात हो गयी
    Share:
  • रिश्ता अक्सर वही लाजबाब होता है जो ज़माने की मजबूरियों से नही  दिल के ज़ज्बातों से जन्मा हो
    Share:
  • जल्दी जागना हमेशा फायदेमंद होता हैफिर चाहे वो नींद से हो,अहम से हो या फिर वहम से हो
    Share:
  • तुम्हारा समय सीमित हैइसलिए इसे किसी और कि ज़िन्दगी जी कर व्यर्थ मत करो
    Share:
  • सभी दिनों में सबसे अधिक बर्बाद किया गया दिन वो है जिस दिन आप हँसे न हों.
    Share:
  • किसी पर अन्धविश्वास करना कभी सही नहीं रहता और न हीं किसी पर हमेशा शक करना अच्छा होता है.
    Share:
meaningful bitter truth of life quotes in hindi
Bitter truth of life quotes in Hindi

जीवन का एक बड़ा कड़वा सच यह है कि अच्छी चीजें आसानी से नहीं मिलती

Share:

  • अगर जीवन में चुनौतियां नहीं आएँगी, तो आप अपने आप को कभी भी और बेहतर नहीं बना पाएंगे।
    Share:
  • आज तुझ पर हंस रहे हैं जो, वही लोग कल को तेरा गुणगान करेंगे … कर के दिखा दे कोई कमाल, तो तुझ पर सब अभिमान करेंगे …
    Share:
  • तेरे खिलाफ़ क्या तूफ़ान, क्या आँधी और क्या सूनामी करेंगे … आज बाधा बनके जो खड़े हैं, कल तुझे ये सलामी करेंगे
    Share:
  • भाग्य के दरवाजे पर सर पीटने से बेहतर है, कर्मों का तूफान पैदा करें, दरवाजे अपने आप खुल जायेंगे।
    Share:
  • तो कोई सबूत नही है कि तुम मेरे हो… ये दिल का रिश्ता तो सिर्फ यकीन से चलता है !!
    Share:
  • पानी में गिरने से किसी की मृत्यु नहीं होती, मृत्यु तभी होती है जब तैरना नहीं आता, परिस्थितियां कभी समस्या नहीं बनती, समस्या तभी बनती है जब उनसे निपटना नहीं आता..
    Share:
  • ऊंचाइयों पर वही पूछते पहुँचते है, जो प्रतिशोद की  वजय परिवर्तन की सोच रखते है
    Share:
  • अपनी अच्छाई पर इतना यक़ीन रखिये की जो आपको खोयेगा वही रोयेगा
    Share:

और पढ़िए : Self Love Quotes In Hindi

  • बुरे वक्त में सिर्फ दो ही चीजे काम आती है,पहला अपने ही बाजुओं की ताकत और दूसरा अपनी ही अकल
    Share:
  • सिर्फ एक वादा अपने आप से जिंदगी भर निभाना,जहा गलती ना हो,वहा कभी सिर मत झुकाना
    Share:
  • अपनी जिंदगी से कभी भीनाराज मत होना,क्या पता आप जैसी जिंदगीदूसरे लोगों का सपना हो
    Share:
  • जिंदगी में कभी भी निराश ना होना,क्यों की क्या पता कल वो ही दिन हो जिसका तुम्हे बेसब्री से इंतज़ार था
    Share:
  • जिंदगी में बुरा वक्त इसलिए आता है,ताकि हम गैरो में छुपे अपनों और अपनों में छुपे गैरो को पहचान सके
    Share:
  • अपने सफर का रास्ता वो बदलते है जिनको खुदपर शक होता है,वरना कामयाबी की पसीने पर सिर्फ मेहनत का फल होता है
    Share:
  • हर व्यक्ति की अपनी ताकतऔर कमजोरी होती है,अगर मछली जंगल में चल नहीं सकती,तो शेर भी कहा पानी का राजा होता है
    Share:
  • प्रलय के समय में सागर भी , अपनी मर्यादा को छोड़ देता है। सागर की प्रकृति में तो बदलाव आ भी सकता है लेकिन सज्जन (साधु) लोग प्रलय में भी अपनी मर्यादा नहीं छोड़ते है।
    Share:
  • मुर्ख लोगो से दूर ही रहना उचित है, क्योंकि देखने में वो मनुष्य ही है लेकिन अपने वचनो से आपको शूल के समान वैसे ही चुभते है। जैसे की एक अंधे को कांटा।
    Share:
  • सुंदरता, तरुणता और उच्च कुल में , जन्म लेने के वाद भी विद्याहीन मनुष्य। विद्या सुंगध के पलाश के फूल के समान शोभा नहीं देता है।
    Share:
  • कोयल की शोभा उसके स्वर में है। औरत की शोभा उसका प्रतिव्रत धर्म है कुरूप व्यक्ति की शोभा उसकी विद्धता में है और तपस्वियों की शोभा, उनके क्षमाशीलता से है।
    Share:
  • कुल की रक्षा के लिए यदि एक,व्यक्ति को त्यागना पड़े तो उसे त्याग दे। उसी प्रकार गाँव की रक्षा के लिए एक कुल को, देश रक्षा के लिए एक गाँव को त्याग दे। लेकिन आत्म – सम्मान की रक्षा के लिए यदि, पूरी पृथ्वी का त्याग करना पड़े तो उसे भी त्याग दे।
    Share:
painful bitter truth of life quotes in hindi
Bitter truth of life quotes in Hindi 2023

भरोसा करें तो किस पर करें भला मिट्टी के बने लोग कागज के टुकड़ों में बिक जाते हैं।

Share:

  • याद रहे कमजोर लोग बदला लेते हैं, शक्तिशाली लोग हमेशा माफ कर देते हैं और बुद्धिमान लोग नजरअंदाज कर देते हैं।
    Share:
  • देर से बनो पर जरूर कुछ बनो,क्योंकि लोग वक्त के साथ खैरियत नहीं हैसियत पूछते है |
    Share:
  • आजाद रहिये विचारों से लेकिन बंधे रहिये संस्कारों से |
    Share:
  • “आज का जमाना ऐसा हैं दोस्तों, यहाँ चालक लोगो का बोल-बाला है, और शरीफों का मुँह काला”
    Share:
  • “याद रखना मेरे दोस्त सच्चे रिश्ते बहुत आजमाए जाते है।”
    Share:
  • “ये दुनिया उसी को मारती जिसको हालातो ने मारा है।”
    Share:
  • हर किसी की ज़िन्दगी में समस्याएं हैं लेकिन इंसान केवल खुद की समस्या को ही सबसे ज्यादा और बड़ी समझता है
    Share:
  • जब जेब ख़ाली, दिल टूटा और ज़िन्दगी में लोग सिर्फ तुम्हे नीचे गिराने के लिए ही लगे हों तो ज़िंदगी में यही वो वक़्त होता है जब इंसान को खुद में
    Share:
  • एक नए शक्तिशाली इंसान का पता चलता है मरने नहीं देती ज़िंदगी जब तक जीना ना सीखा देती
    Share:
  • ज़िन्दगी जीने के लिए बाप की दौलत नही बाप का साया ही कांफी है ।
    Share:
  • “सफलता, असफलता तो शब्द मात्र है, असली मज़ा तो काम में होता है।”
    Share:
reality bitter truth of life quotes in hindi
Bitter truth of life captions in Hindi

जल्दी जागना हमेशा फायदेमंद होता है फिर चाहे वो नींद से हो, अहम से हो या फिर वहम से हो

Share:

  • “हम सबको सहन करना सीखना चाहिए, क्यूंकि हमारी बहुत सी कमियों को दूसरे भी सहते होंगे. हाज़िर जवाबी बहुत अच्छी चीज होती है लेकिन क्रोध के समय ये घी के समान होता है.
    Share:
  • जो व्यक्ति निरंतर नहीं सीखता रहता है, वह जल्दी हीं समाज में उपेक्षित हो जाता है.
    Share:
  • लोग आपके बारे में क्या सोचते है यह भी आप सोचेंगे तो फिर लोग क्या सोचेंगे l
    Share:
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

HOT PICKS

just in