उत्तीर्ण का विलोम शब्द क्या होता है? अभी जानिए

Admin

उत्तीर्ण का विलोम शब्द

स्वागत है मित्रों आज के हमारे नए पोस्ट में। जिसमे हम आपके लिए लेकर आये हैं उत्तीर्ण शब्द का विलोम। इसका विलोम शब्द इतना कठिन तो नहीं मगर कभी कभी दिमाग से ये निकल जाता है। वैसे आज कल कुछ भी खोजना इतना कठिन कार्य नहीं है। आप अपने फ़ोन वॉइस असिस्टेंट को पूछ सकते हैं उत्तीर्ण का विलोम शब्द बताइए | और तुरंत गूगल इसका विलोम बता देगा।

उत्तीर्ण का विलोम

उत्तीर्ण का अर्थ : उत्तीर्ण से तात्पर्य है पास होना। जब आप किसी परीक्षा में सफल हो जाते हैं तो इसे उत्तीर्ण होना कहा जाता है।

उत्तीर्ण का विलोम : अनुत्तीर्ण

वाक्य प्रयोग : इन दोनों ही शब्दों को बेहतर समझने के लिए हम दोनों शब्दों का वाक्य प्रयोग करके आप लोगो को बताएँगे इनका अर्थ।

उत्तीर्ण का वाक्य प्रयोग : सुधा परीक्षा में पहली श्रेणी में उत्तीर्ण हुई और उसने अपने माता पिता का नाम रोशन किया।

अनुत्तीर्ण का वाक्य प्रयोग : सुमित प्रतिदिन अध्ययन नहीं करता था और अपना समय व्यर्थ कार्यों में नष्ट करता था। जिस कारण वह परीक्षा में अनुत्तीर्ण हो गया।

उत्तीर्ण का विलोम शब्द क्या है

महत्वपूर्ण विलोम शब्द –
कायर

About Admin

I am Shubham Jadhav, I love writing & creating new thoughts, quotes and captions for Instagram. I have been doing this work since 2015. I have worked for various blogs and sites.

Leave a Comment